बता दे KGF 2 एक कन्नड़ फिल्म हैं जिसे 5 भाषाओ में एक साथ रिलीज़ किया गया हैं। फिल्म ने ना सिर्फ कन्नड़ भाषा में अच्छी कमाई कि बल्कि हिंदी, तेलुगु , तमिल मलयालयम सभी भाषाओ में शानदार कमाई की हैं।
भारत में तो फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर सभी रिकार्ड्स तोड़े ही हैं, साथ में KGF 2 विदेशो में भी अच्छी कमाई कर रही हैं। KGF 2 की स्टारकास्ट की बात करे तो आपको रोक्किंग स्टार यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी फिल्म में नजर आएँगे।
KGF 2 ने 3 दिनों में 400 करोड़ की कमाई की
रोक्किंग स्टार यश की फिल्म KGF 2 पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। अभी फिल्म को रिलीज़ हुए बस 3 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने 400 करोड़ का आकंड़ा भी पार कर लिया हैं।
KGF 2 लगातार 3 दिनों से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही हैं, ऐसा करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी हैं। इससे पहले महान डायरेक्टर राजामौली की बाहुबली 2 और RRR फिल्म ऐसा करने में कामयाब रही हैं।
यह भी पढ़े
- Abdu Rozik Biography, Age, Height, Family, Net Worth, Diseases
- Jasmin Bhasin Biography, Age, Height, Net Worth, Family, Affairs
- Shraddha Kapoor Biography, Age, Height, Net Worth, Family, Affairs
- Kriti Sanon Biography, Age, Height, Net Worth, Family, Affairs
- Kiara Advani Biography, Age, Height, Net Worth, Family, Affairs
KGF 2 ने दो दिनों में पछाड़ा KGF 1 की टोटल कमाई को
KGF 2 का पहला पार्ट KGF 1 साल 2018 में रिलीज़ हुआ था और तभी से लोगो को KGF 2 का बेसब्री से इंतज़ार था। आपकी जानकारी के लिए बता दे KGF 3 भी जल्द ही देखने को मिलेगी। KGF 2 के पहले पार्ट KGF 1 ने पूरी दुनिया में टोटल 250 करोड़ की कमाई की थी, जबकि KGF 2 ने ये आकंड़ा महज दो दिन में ही पार कर दिया हैं।
KGF 2 के हिंदी वर्जन की कमाई ने इतिहास बनाया
इतना ही नहीं, अगर KGF 2 फिल्म के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस की बात करे तो फिल्म ने 3 दिनों में ही 143 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई कर डाली।
ऐसा करके फिल्म ने इतिहास रच दिया हैं क्यूंकि इससे पहले कोई भी फिल्म ये आकंड़ा नहीं छू पायी हैं। हिंदी वर्जन में KGF 2 ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।