बता दे KGF 2 एक कन्नड़ फिल्म हैं जिसे 5 भाषाओ में एक साथ रिलीज़ किया गया हैं। फिल्म ने ना सिर्फ कन्नड़ भाषा में अच्छी कमाई कि बल्कि हिंदी, तेलुगु , तमिल मलयालयम सभी भाषाओ में शानदार कमाई की हैं।
भारत में तो फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर सभी रिकार्ड्स तोड़े ही हैं, साथ में KGF 2 विदेशो में भी अच्छी कमाई कर रही हैं। KGF 2 की स्टारकास्ट की बात करे तो आपको रोक्किंग स्टार यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी फिल्म में नजर आएँगे।
KGF 2 ने 3 दिनों में 400 करोड़ की कमाई की
रोक्किंग स्टार यश की फिल्म KGF 2 पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। अभी फिल्म को रिलीज़ हुए बस 3 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने 400 करोड़ का आकंड़ा भी पार कर लिया हैं।
#KGFChapter2 WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 17, 2022
ENTERS the ELITE ₹400 cr club.
Day 1 – ₹ 165.37 cr
Day 2 – ₹ 139.25 cr
Day 3 – ₹ 115.08 cr
Total – ₹ 419.70 cr
Record breaking HAT-TRICK ₹100 cr+ days. #Yash #KGF2
KGF 2 लगातार 3 दिनों से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही हैं, ऐसा करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी हैं। इससे पहले महान डायरेक्टर राजामौली की बाहुबली 2 और RRR फिल्म ऐसा करने में कामयाब रही हैं।
यह भी पढ़े
- Sarkaru Vaari Paata Movie Review: महेश बाबू और कीर्ति का शानदार अभिनय
- डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस मूवी रिव्यू: ‘वांडा’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के लिए बिलकुल देखने लायक हैं
- Jersey Movie Review: शाहिद कपूर की Jersey फिल्म में प्यार, इमोशंस, बॉन्डिंग, पिता-पुत्र का रिश्ता सब कुछ हैं
- KGF Chapter 2: बॉक्सऑफिस पर 4 दिन में 500 करोड़ का आकंड़ा पार किया
- KGF 2 WW Box Office Collection: रोक्किंग स्टार यश की फिल्म ने 3 दिन में 400 करोड़ की कमाई की
KGF 2 ने दो दिनों में पछाड़ा KGF 1 की टोटल कमाई को
KGF 2 का पहला पार्ट KGF 1 साल 2018 में रिलीज़ हुआ था और तभी से लोगो को KGF 2 का बेसब्री से इंतज़ार था। आपकी जानकारी के लिए बता दे KGF 3 भी जल्द ही देखने को मिलेगी। KGF 2 के पहले पार्ट KGF 1 ने पूरी दुनिया में टोटल 250 करोड़ की कमाई की थी, जबकि KGF 2 ने ये आकंड़ा महज दो दिन में ही पार कर दिया हैं।
KGF 2 के हिंदी वर्जन की कमाई ने इतिहास बनाया
इतना ही नहीं, अगर KGF 2 फिल्म के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस की बात करे तो फिल्म ने 3 दिनों में ही 143 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई कर डाली।
#KGF2 [#Hindi] is all set for a RECORD-SMASHING weekend… Day 3 is SUPER-SOLID – metros ROCKING, mass circuits STRONG… Day 4 [Sun] will be competing with Day 1 [Thu]… This one's a #BO MONSTER… Thu 53.95 cr, Fri 46.79 cr, Sat 42.90 cr. Total: ₹ 143.64 cr. #India biz. pic.twitter.com/Dy1XPOqtQn
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2022
ऐसा करके फिल्म ने इतिहास रच दिया हैं क्यूंकि इससे पहले कोई भी फिल्म ये आकंड़ा नहीं छू पायी हैं। हिंदी वर्जन में KGF 2 ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।