विजय की नयी फिल्म Thalapathy66 लांच हुई 

विजय-रश्मिका मंदाना की Thalapathy66 की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं , ये दोनों सुपरस्टार्स की साथ में पहली फिल्म होगी।

फिल्म के म्यूजिक के लिए थमन को लिया गया हैं जो ट्ववीट करके लिखते हैं - “ मेरे लिए यह 6-6-6-6-6-6 होने जा रहा है !! हर जगह संगीतमय आतिशबाजी। ”

Sri Venkateswara Creations जो की फिल्म के प्रोडूसर हैं उन्होंने चेन्नई में एक पूजा समारोह के साथ Thalapathy66 फिल्म को लांच किया गया।

रश्मिका ने "Thalapathy66" फिल्म पर ट्वीट करके कहा - विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हो रहा है, लेकिन इस बारे में बहुत सोचा।  

दरअसल रश्मिका मंदाना पहले भी बहुत बार विजय के साथ काम को लेकर बोल चुकी हैं कि उनका ड्रीम हैं विजय के साथ काम करने का। 

दरअसल यह विजय की 66 वीं फिल्म है, इसका नाम Thalapathy66 रखा गया हैं। फिल्म का डायरेक्शन वामसी पेडिपल्ली कर रहे हैं।