विजय की Beast फिल्म SunNXT और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी
सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म "Beast" 13 अप्रैल 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
Beast फिल्म सुपरस्टार विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन यह फिल्म उम्मीदों पर बिलकुल भी खरा नहीं उतर पायी।
Beast फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई गिरती ही गयी।
दरअसल Beast फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यु मिले थे और दर्शको ने भी फिल्म को नकार दिया था।
Beast फिल्म KGF 2 के साथ रिलीज़ हुई थी, लेकिन बाद में तमिलनाडु में Beast फिल्म की स्क्रीन्स को हटाकर KGF 2 को ज्यादा स्क्रीन्स मिल गयी थी।
अब Beast फिल्म के मेकर्स फिल्म को एक महीने बाद ओटीटी पर रिलीज़ करने जा रहे हैं।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने 4 मई को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा - "Beast 11 मई को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर आ रही है"।
Beast फिल्म 11 मई को नेटफ्लिक्स और SunNXT पर रिलीज़ हो रही है। इसका बजट 150 करोड़ रुपये हैं।
मेट गाला 2022: नताशा पोनावाला के लुक पर सब हुए फ़िदा