वेंकटेश की फिल्म F3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
वेंकटेश की फिल्म F3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन एक तेलुगु भाषा की आने वाली फिल्म हैं। यह एक कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म होगी।
F3 फिल्म वेंकटेश और मेगा प्रिंस वरुण तेज नजर आएंगे। यह F2 फ्रैंचाइज़ी फिल्म का सीक्वल हैं।
F3 फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता हैं यह फिल्म अपने पहले पार्ट F2 से अधिक मनोरंजन का वादा करती हैं।
F3 फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें वेंकटेश दग्गुबाती के साथ वरुण तेज, तमन्ना और मेहरीन पीरजादा मुख्य भूमिकाओं आएंगे।
F3 एक मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म हैं, F2 फिल्म के बाद से ही दर्शक बड़ी बेशब्री से इसके अगले पार्ट का इंतज़ार कर रहे थे।
अगर इसके पहले पार्ट F2 की कामयाबी की बात करे, तो इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था और बॉक्सऑफिस पर इसने 127 करोड़ की कमाई की थी।
F3 फिल्म की कहानी और निर्देशन अनिल रविपुड़ी ने किया हैं और सिरीश इसके प्रोडूसर हैं।
F3 फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद (DSP)ने दिया हैं और यह फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Beast Movie Review: थलपति विजय का वन मैन शो
Read Full Review