‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुए नरसंहार और उनके पलायन पर इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्म
पल्लवी जोशी इस नाम को आप जानते ही होंगे जिसने ‘द ताशकंद फाइल्स’ में इतना बेहतरीन काम किया था। और एक बार फिर से वो नेशनल अवार्ड की लिस्ट में सबसे आगे हैं।
हमारे देश के ही कुछ लोग नहीं चाहते थे की जो भी कश्मीर में “कश्मीरी पंडितों” के साथ हुआ था वो सच कभी बाहर आए। लेकिन, मैं प्रशंसा करना चाहूँगा फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की।
दर्शन कुमार पहले ही “आश्रम” वेब सीरीज में अपना कमाल दिखा चुके हैं लेकिन “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में एक स्टूडेंट लीडर के रोल को बहुत ही बखूबी से निभाया हैं।
अनुपमखेर जो अकेले ही अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल देते हैं। उनके द्वारा निभाया गया पुष्कर नाथ पंडित का किरदार उनसे अच्छा कोई भी नहीं कर सकता था और ये आपको फिल्म में पता चल जाएगा।
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री वैसे तो पहले भी अपना कमाल “The Tashkent Files” के जरिये दिखा चुके हैं। जिस विषय पर लोग बात तक नहीं करना चाहते हैं उस विषय पर फिल्म बनाना वाक्य ही काबिले तारीफ़ हैं।
बात करे मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय की तो एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया की वह बॉलीवुड के महान अभिनेता हैं जिसने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया हैं।
द कश्मीर फाइल्स मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए, ये 1990 में हुए कश्मीरी पंडितो के साथ नरसंहार की वास्तविकता को दिखाती हैं। फिल्म में प्रत्येक कलाकार ने अपना 100 प्रतिशत दिया हैं