The Kashmir Files हुई 250 करोड़ क्लब में शामिल
आपको बता दे कोरोना महामारी के बाद "The Kashmir FIles" पहली ऐसी फिल्म हैं, जिसने 250 करोड़ का आकंड़ा पार किया हो।
The Kashmir Files फिल्म की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितो के साथ हुए नरसंघार को दिखाती हैं।
दरअसल The Kashmir Files फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी, और अब पांचवे वीकेंड पर फिल्म ने भारत में 250 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया।
The Kashmir Files फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर पहले सप्ताह में ₹97.30 करोड़ का कारोबार किया था।
अगर दूसरे सप्ताह की बात करे तो The Kashmir Files फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ ₹110.03 करोड़ का कारोबार किया था।
तीसरे सप्ताह की बात करे तो The Kashmir Files फिल्म ने ₹30.95 करोड़ और चौथे सप्ताह में फिल्म ने ₹9.95 करोड़ का कारोबार किया था।
The Kashmir Files फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं, जिन्होंने इससे पहले The Tashkent Files बनाई थी।
The Kashmir Files Review