सुहाना खान की फिल्म The Archies का पहला लुक रिलीज़ हुआ
ज़ोया अख्तर बहुत ही बड़ी कॉमिक्स The Archies Comics को बॉलीवुड फिल्म के रूप में रिलीज़ करने को बिलकुल तैयार हैं।
अभी ज़ोया अख्तर ने The Archies फिल्म का पहला लुक रिलीज़ किया हैं। ये पोस्टर आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देगा।
नेटफ्लिक्स ने पोस्टर रिलीज़ करते हुए कैप्शन में लिखा - जोया अख्तर की फिल्म, The Archies के कलाकारों को पेश करते हुए।
The Archies फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस फिल्म से अपना डेब्यू करती हुई नजर आएगी।
फिल्म में अगस्त्य नंदा भी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे, वो लेखक श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेस टाइकून निखिल नंदा के बेटे हैं।
फिल्म में जान्हवी कपूर बहन खुशी कपूर भी नजर आएगी। वो बोनी कपूर और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी हैं।
इससे पहले ज़ोया अख्तर की 2019 में आयी फिल्म "गली बॉय" बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसमें रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
जोया अख्तर की "गली बॉय" फिल्म बर्लिन फिल्म महोत्सव में दिखाई गयी थी और भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए गयी थी।
Sarkaru Vaari Paata Movie Review: महेश बाबू और कीर्ति का शानदार अभिनय
Read Full Review