तापसी पन्नू की फिल्म "शाबाश मिठू" की रिलीज़ डेट का खुलासा हुआ
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बन रही फिल्म "शाबाश मिठू" हैं, इसमें तापसी पन्नू मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएँगी।
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शाबाश मिठू का पोस्टर रिलीज़ डेट के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -
एक सपने और उसे साकार करने की योजना वाली लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कुछ नहीं है! यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने इस "जेंटलमैन गेम" में बल्ले से अपने सपने का पीछा किया।
ShabaashMithu The Unheard Story Of Women In Blue 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में होगी।
तापसी पन्नू फिल्म में मिताली राज की 8 साल की बच्ची होने से लेकर महान क्रिकेटर बनने तक के सफर की कहानी होगी।
फिल्म में दिखाया जाएगा की कैसे मिताली राज 23 साल से क्रिकेट खेल रही हैं और लगातार वनडे में सात बार 50 रन बनाये और 4 वर्ल्डकप खेल चुकी हैं।
शाबाश मिठू फिल्म की कहानी प्रिया एवेन ने लिखी हैं और श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।