जानिये क्यों अभिनेत्री नरगिस को बचाने के लिए आग में कूदे थे सुनील दत्त
अभिनेत्री नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था, वह जितनी दिखने में खूबसूरत थी उतनी ही ज़िंदादिल इंसान थी।
नरगिस 13 वर्ष की उम्र से ही फिल्मो में काम करने लग गयी थी। बॉलीवुड जगत में नरगिस के बहुत ही दिलचस्प किस्से हैं।
नरगिस और राजकपूर ने एक साथ 16 फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन बाद में दोनों का रिस्ता टूट गया था।
उसके बाद नरगिस की मुलाकात सुनील दत्त से मदर इंडिया फिल्म के सेट पर हुई। इससे पहले भी दोनों का आमना सामना हो चुका था लेकिन अच्छे से बात नहीं हो पायी थी।
मदर इंडिया फिल्म के सेट पर एक सीन आग का था। सेट पर जैसे ही आग लगायी गयी तो आग फैलने लग गयी और अभिनेत्री नरगिस को आग ने चारो तरफ से घेर लिया था।
किसी को भी कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। अभिनेता सुनील दत्त ने आव देखा ना ताव और सीधे नरगिस को बचाने आग में कूद गए।
उसके बाद सुनील दत्त को जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही से नरगिस के मन में सुनील दत्त के लिए प्यार होने लगा।
जब तक सुनील दत्त पूरी तरह से ठीक नहीं हो गए नरगिस रोज अस्पताल में उनका ख्याल रखती थी और दोनों को यही से एक दूसरे से प्यार हो गया था।
दोनों ने 11 मार्च 1958 को एक दूसरे से शादी कर ली। उनकी शादी के बाद तीन बच्चे हुए जिनके नाम हैं - संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त।
नरगिस बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री थी जिसे भारत सरकार द्वारा 1958 में पद्म श्री की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
ऐसी महान अभिनेत्री नरगिस दत्त की मृत्यु 3 मई 1981 को कैंसर की वजह से हो गयी। और 7 मई 1981 को, उनके बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी का प्रीमियर था।
सलमान खान की टाइगर 3 के राइट्स Amazon Prime ने करोड़ो में ख़रीदे