सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की

आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने इस सोमवार को बताया की हैं कि वे दोनों मिलकर इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।

सोनम कपूर के पिता बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर दादा बनने के लिए बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए।

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा @sonamkapoor और @anandahuja आपने इस अविश्वसनीय खबर से हमें बहुत खुश किया है!

 सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मई 2018 में मुंबई में शादी की थी और इस सोमवार दोनों ने अपने पहले बच्चे की घोषणा की।

सोनम कपूर की प्रेगन्सी पर उनके पिता अनिल कपूर, वाणी कपूर, अनन्या पाण्डेय, जान्वी कपूर, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित जैसे सेलिब्रिटीज ने शुभकामनाये दी हैं।