Sarkaru Vaari Paata Movie Review: 2.5/5 (वन टाइम वाच)
सुपरस्टार महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म Sarkaru Vaari Paata आज 12 मई को सिनेमाघरों में लग चुकी हैं। आज हम Sarkaru Vaari Paata फिल्म का रिव्यु करेंगे।
Sarkaru Vaari Paata Movie (मज़बूत पॉइंट – महेश बाबू की एक्टिंग, फिल्म का फर्स्ट हाफ, फिल्म के गाने)
Sarkaru Vaari Paata Movie (कमजोर पॉइंट – कहानी, फिल्म का सेकंड हाफ, एवरेज बैकग्राउंड म्यूजिक
Sarkaru Vaari Paata फिल्म की कमजोर कहानी और एवरेज बैकग्राउंड म्यूजिक के बावजूद भी महेश बाबू फिल्म में छाए रहते हैं।
फिल्म की अभिनेत्री कीर्ति सुरेश पहले हाफ में अपना 100 प्रतिशत देती हुई नजर आई। कीर्ति और महेश बाबू के बीच के सीन काफी शानदार थे।
Sarkaru Vaari Paata फिल्म का म्यूजिक थमन ने दिया हैं। फिल्म के दो गाने “कलावती” और “मा मा महेशा” मुख्य रूप से फिल्म के स्ट्रांग पॉइंट हैं।
Sarkaru Vaari Paata फिल्म की कहानी और निर्देशन परशुराम ने किया हैं। फिल्म के डायरेक्टर परशुराम ने बड़ी सफाई से लोन चूक हो जाना और बैंको के घोटाले को दिखाया हैं।
आप अगर महेश बाबू के फैन हैं और उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर देखने के शौकीन हैं तो जरूर एक बार Sarkaru Vaari Paata देख सकते हैं।
Sarkaru Vaari Paata Movie Review: महेश बाबू और कीर्ति का शानदार अभिनय