दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के फैन आने वाली रोमांटिक ड्रामा काथुवाकुला रेंदु काधल फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दे, काथुवाकुला रेंदु काधल के निर्माताओं ने पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को फिल्म में मोहम्मद मोबी के किरदार के लिए फाइनल किया हैं।
अब खबर ये आ रही हैं कि काथुवाकुला रेंदु काधल फिल्म में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत सामंथा के बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाते नजर आएँगे।
अभी काथुवाकुला रेंदु काधल फिल्म का "दीपम दप्पम" गाना रिलीज़ हुआ हैं जिसमे श्रीसंत को सामंथा रूत प्रभु के बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाते दिखाया गया हैं।
"दीपम दप्पम" गाने में ही दिखाया गया हैं कि गाना खत्म होते होते सामंथा को श्रीसंत को छोड़कर विजय सेतुपति से प्यार हो जाता हैं।
काथुवाकुला रेंदु काधल एक तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमे सामंथा के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएँगे।
काथुवाकुला रेंदु काधल फिल्म 28 अप्रैल 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों रिलीज़ होने जा रही हैं।
यह पहली बार होगा, जब दक्षिण की दो क्वीन सामंथा और नयनतारा किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं।
काथुवाकुला रेंदु काधल फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया हैं और विग्नेश शिवन द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गयी हैं।
सामंथा को अभी आखिरी बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के आइटम सांग "Oo Antava Oo Oo Antava" में देखा गया था।