सामंथा रुथ प्रभु "द पीकॉक मैगज़ीन" के कवर पेज पर नजर आयी 

पीकॉक मैगज़ीन पर सामंथा ने कहा कि पहले मुझमें 'सेक्सी गाना या कोई हार्ड-कोर एक्शन' करने के लिए 'साहस' की बहुत कमी थी। 

सामंथा रुथ प्रभू तेलुगु फिल्म की बहुत बड़ी अभिनेत्री हैं, और साल 2021 में सामंथा ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर "फैमिली मैन 2" वेब सीरीज में नजर आयी थी। 

अभी हाल ही में सामंथा फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की मैगज़ीन "द पीकॉक मैगजीन" के कवर पर नजर आयी हैं। 

सामंथा ने मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहा - "मुझे विश्वास है कि इतने सारे प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद, मैं कह सकती हूं कि मैं बहुत अधिक आश्वस्त हूं।

यह सब उम्र और maturity के साथ आता है। मुझे अपनी स्किन में सहज होने में थोड़ा समय लगा और अब मैं अलग-अलग भूमिकाओं में प्रयास करने के बारे में अधिक आश्वस्त हूं। 

चाहे वह एक सेक्सी गाना हो या हार्ड कोर एक्शन, जिसे करने की शायद मैं कभी हिम्मत नहीं कर पाती थी। अब मैं आसानी से कर सकती हूँ। 

आपको बता दे, सामंथा अभी 2021 में आयी अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म के आइटम सांग Oo Antava Oo Oo Antava में नजर आयी थी । 

सामंथा अभी हाल ही में काथुवाकुला रेंदु काधल फिल्म में नजर आयी थी। इसमें सामंथा के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा मुख्य भूमिका में थे। 

सामंथा के वर्क फ्रंट की बात करे तो वो विजय देवरकोंडा के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म, यशोदा और शाकुंतलम फिल्मों में नजर आएँगी। 

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस मूवी रिव्यू