सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद साथ में पहली फोटो पोस्ट की
दरअसल तलाक के बाद पहली बार सामंथा ने नागा के साथ फोटो पोस्ट की हैं, इस फोटो में "मझली" फिल्म ने रिलीज के 3 साल पूरे कर लिए हैं
।
बता दे शादी के बाद की दोनों की नागा और सामंथा की साथ में ये पहली फिल्म थी। सामंथा ने पोस्टर पोस्ट करके लिखा - 3 साल मझली के।
बता दे दोनों ने पिछले साल ही तलाक ले लिया था। और अभी थोड़े समय पहले ही सामंथा ने नागा को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया था।
अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो नागा चैतन्य ने अभी "NC 22" नामक फिल्म की अनाउंसमेंट की हैं। जो तेलगु और तमिल दो भाषाओ में रिलीज़ होगी।
अगर सामंथा के वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी "यसोदा" फिल्म 22 अगस्त 2022 को रिलीज़ होगी, जो की पुरे भारत में रिलीज़ होगी।
बता दे "Majili" फिल्म के डायरेक्टर शिव निर्वाण हैं और फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था।
रश्मिका और विजय की नई फिल्म के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करे।
Rashmika New Film