रवि तेजा की पहली PAN-INDIA फिल्म "Tiger Nageswara Rao" के बारे में जाने।

Tiger Nageswara Rao फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन को फिल्म में लीड रोल में लिया गया हैं।  यह नुपुर सेनन की टॉलीवुड में डेब्यू फिल्म होगी।

फिल्म की ग्रैंड लांच सेरेमनी पर मेगास्टार चिरंजीवी को खास आमंत्रित किया गया। 

फिल्म की कहानी 1970 के दशक में कुख्यात और साहसी चोर Tiger Nageswara Rao की बायोपिक पर आधारित हैं।

फिल्म के डायरेक्टर Vamsee हैं और Abhishek Agarwal फिल्म के प्रोडूसर होंगे जो "The Kashmir Files" के भी प्रोडूसर रह चुके हैं।