सारेगामा साउथ ने रवि तेजा की फिल्म Ravanasura के ऑडियो अधिकार हासिल किए

रवि तेजा की आने वाली फिल्म Ravanasura के ऑडियो अधिकार सारेगामा साउथ ने खरीद लिए हैं।

आपको बता दे, सारेगामा साउथ ने जितने रुपये में Ravanasura फिल्म के ऑडियो अधिकार ख़रीदे हैं वो रवि तेजा के करियर में सबसे अधिक हैं।

बताया जा रहा हैं Ravanasura फिल्म में रवि तेजा दमदार प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखाई देंगे।

Ravanasura फिल्म में रवि तेजा का किरदार हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित होगा, जिसमें दस सिर वाले रावणसुर हैं।

Ravanasura एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रवि तेजा एक अलग ही किरदार में नजर आएँगे, आज से पहले कभी उन्होंने ऐसा किरदार नहीं निभाया।

Ravanasura फिल्म में पांच एक्ट्रेस लीड रोल में होगी, उनके नाम अनु इमैनुएल, मेघा आकाश, दक्षा नागरकर, फारिया अब्दुल्ला और पूजिता पोन्नाडा हैं।

Ravanasura फिल्म की कहानी, डायलॉग श्रीकांत वीसा ने लिखी हैं और यह फिल्म सुधीर वर्मा के निर्देशन में बन रही हैं।

Jersey फिल्म का रिव्यु पढ़ने के लिए निचे क्लिक करे।