रश्मिका मंदाना विजय की फिल्म "थलपति 66" में शामिल हुईं

रश्मिका मंदाना ने ट्वीट करके कहा -"जन्मदिन का इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है"? @directorvamshi @actorvijay #थलपथी66

फिल्म के मेकर्स ने ट्वीट किया “प्रतिभाशाली और भव्य @iamRashmika को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! Thalapathy66 में आपका स्वागत है।”

ये पहली बार हैं जब सुपरस्टार विजय और अभिनेत्री रश्मिका एक साथ काम करेंगे। दोनों की ये साथ में पहली फिल्म होगी। 

बता दे "थलपथी 66" फिल्म के संगीत के लिए S. Thaman को लिया गया हैं। जो Race Gurram, Bruce Lee, Ala Vaikunthapurramuloo जैसी बड़ी फिल्मों का म्यूजिक दे चुके हैं। 

अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो विजय की "Beast" 13 अप्रैल को रिलीज़ होगी, और रश्मिका मंदाना "मिशन मजनू" से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।  

बता दे "थलपथी 66" फिल्म विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर वामशी पेडिपल्ली हैं।