राम पोथिनेनी का "बुलेट सॉन्ग" रिलीज़ हुआ

राम पोथिनेनी की फिल्म "द वॉरियर" का "बुलेट सॉन्ग" निर्माताओ ने रिलीज़ कर दिया हैं।

राम पोथिनेनी की "द वॉरियर" फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और साउंडट्रैक एल्बम देवी श्री प्रसाद (DSP) ने दिया हैं।

"बुलेट सॉन्ग" एक फुल एनर्जेटिक डांस नंबर सांग हैं। म्यूजिक के अधिकार की बात करे तो आदित्य म्यूजिक ने ख़रीदे हैं।

 "बुलेट सॉन्ग" में राम और कृति शेट्टी की जोड़ी शानदार लग रही हैं। गाने में दोनों ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया हैं। 

द वॉरियर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, इसकी कहानी और डायरेक्शन एन लिंगुसामी द्वारा किया गया हैं।

द वॉरियर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो राम पोथिनेनी के साथ आधी पिनिसेट्टी, कृति शेट्टी, अक्षरा गोवडा और नदिया मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।  

द वॉरियर फिल्म का निर्माण श्रीनिवास चित्तूरी द्वारा किया गया हैं और यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Jersey फिल्म का रिव्यु पढ़ने के लिए निचे क्लिक करे।