प्रतीक गाँधी की "फुले" फिल्म का पोस्टर आउट

महात्मा फुले की 195वीं जयंती पर उनकी बायोपिक "फुले" की घोषणा की गयी हैं। इसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।

Scam 1992 फेम अभिनेता प्रतीक गाँधी महान समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले का किरदार निभाएंगे।  

उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले का किरदार बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा निभाती नजर आएंगी।

ज्योतिराव गोविंदराव फुले के जन्म की बात करे तो उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 में महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। वो 19वीं सदी के महान समाज सुधारक थे।

महात्मा फुले ने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा दिलाने में, बाल विवाह पर रोक लगाने, किसानों की हालत सुधारने में लगाया था। 

प्रतीक गाँधी ने अपने किरदार के बारे में कहा कि ये उनका ड्रीम रोल हैं, फिल्म की कहानी सुनते ही उन्होंने हां कर दी थी। 

बता दे Scam 1992 वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले प्रतीक गाँधी अब बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।