पवन कल्याण की "वकील साब" फिल्म का एक साल पूरा 

पवन कल्याण तेलुगु सिनेमा के बहुत ही बड़े सुपरस्टार हैं, यही कारण हैं कि ट्विटर पर #1yearofvakeelsaab ट्रेंड कर रहा हैं। 

आपको बता दे "वकील साब" 2021 में रिलीज़ हुई एक तेलुगु फिल्म फिल्म हैं, जो की बॉलीवुड फिल्म "पिंक" की ऑफिसियल रीमेक थी।

"वकील साब" फिल्म एक कोर्ट ड्रामा फिल्म हैं, इसमें पवन कल्याण के साथ निवेथा थॉमस, अंजलि, अनन्या नगल्ला, प्रकाश राज और श्रुति हासन भी हैं।

आपको बता दे "वकील साब" फिल्म 9 अप्रैल 2021 को रिलीज़ हुई थी, और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 137 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म के म्यूजिक की बात करे तो, एस थमन ने  फिल्म में म्यूजिक दिया हैं, और एल्बम को 31 मार्च 2021 को आदित्य म्यूजिक लेबल पर रिलीज़ किया गया था।

वकील साब फिल्म के डायरेक्टर वेणु श्रीराम हैं, और सिरीश, बोनी कपूर और दिल राजू फिल्म के प्रोडूसर हैं।