निखिल सिद्धार्थ की Spy फिल्म का पहला लुक जारी हुआ
Spy फिल्म अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की 19वीं फिल्म होगी। जिसको पुरे भारत में रिलीज़ किया जाएगा।
Spy फिल्म के डायरेक्टर गैरी बीएच हैं, जिन्होंने इससे पहले गुडाचारी', 'एवरू' और 'हिट' नामक फिल्में बना चुके हैं।
Spy फिल्म के प्रोडूसर ईडी एंट्रेनमेंट्स के बैनर तले राजा शेखर रेड्डी और चरणतेज उप्पलापति दोनों है।
Spy फिल्म के पोस्टर में काले रंग की टी-शर्ट, काली जैकेट और काली कार्गो पैंट और क्लासिक एविएटर पहने निखिल बेहद स्टाइलिश लग रहे है।
Spy फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सेंटिनल टास्क के लिए तैयार है! प्रस्तुत करते हैं 𝐒𝐏𝐘, अटैकिंग पैन इंडियन थिएटर्स दशहरा 2022।''
Spy फिल्म में निखिल हीरोइन ईश्वर्या मेनन होंगी, यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही हैं जो पूरी तरह से थ्रिलर और एक्शन से भरी होगी।
Spy फिल्म को दुनिया भर में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दशहरा 2022 वाले दिन रिलीज़ किया जाएगा।
Spy फिल्म की कहानी प्रोडूसर के राजा शेखर रेड्डी ने लिखी है, और फिल्म की एडिटिंग का काम गैरी बीएच कर रहे हैं।
Spy फिल्म निखिल के आलावा ईश्वर्या मेनन, अभिनव गोमातम, सान्या ताकुर, जिशु सेनगुप्ता, नितिन मेहता, रवि वर्मा और अन्य भी नजर आएँगे।
KGF Chapter 2 का रिव्यु पढ़ने के लिए निचे क्लिक करे।
KGF Chapter 2 Review