कंगना रनौत के रियलिटी शो "लॉक अप" के विनर बने मुनव्वर फारुखी 

 एकता कपूर और कंगना रनौत के रियलिटी शो ने अपना पहला सीजन सफलता के साथ पूरा कर लिया हैं। 

बता दे लॉक अप एक रियलिटी शो हैं जो ओटीटी प्लेटफार्म MX player और  ALT Balaji पर दिखाया जा रहा था। 

लॉक अप शो की थीम एक जेल की तरह थी, और मुनव्वर फारुकी पहले दिन से लेकर 70 दिनों तक इसमें टिके रहे। 

मुनव्वर फारुकी लॉक अप शो के पहले सीजन के विनर बन गए हैं पर उन्हें ट्रॉफी खुद शो की होस्ट बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दी। 

पको बता दे शो के विनर मुनव्वर फारुकी को ट्रॉफी के साथ में 20 लाख रुपये का भी प्राइज मिला हैं। 

 लॉक अप शो को जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी ने अपने दोस्त प्रिंस नरूला के साथ भी फोटो खिचवाई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

 मुनव्वर फारूकी को लॉक अप शो के फाइनल में 3.9 मिलियन वोट मिले थे। और सबसे बड़ी बात ये हैं कि दूसरे प्रतिभागी वोट के मामले में उनसे बहुत पीछे रह गए। 

रील्स बनाने से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा को लॉकअप शो में फाइनल में 8 लाख 66 हजार वोट मिले थे। और वो वोट के मामले में दूसरे स्थान पर रही। 

'लॉकअप' शो की प्रतिभागी आजमा फल्लाह को फाइनल में 8 लाख 19 हजार वोट मिले थे और वह शो में तीसरे नंबर पर रह गयी। 

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस मूवी रिव्यू