मेट गाला 2022: नताशा पोनावाला के लुक पर सब हुए फ़िदा
बिजनेसवुमैन नताशा पूनावाला ने मेटगाला 2022 में अपने लुक से ऐसा कहर बरसाया कि जिसने भी नताशा को देखा उसकी नजर ही नहीं हटी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे नताशा पूनावाला, करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा की खास दोस्त हैं। और उनके लुक को देखकर दोनों ने भी तारीफ करनी शुरू कर दी हैं।
बिजनेसवुमैन नताशा पूनावाला ने 2 मई 2022 को हुए मेट गाला 2022 इवेंट में हिस्सा लिया था और उनके लुक ने वहाँ खलबली सी मचा दी।
आपको बता दे नताशा पूनावाला की ऑउटफिट सब्यसाची ने डिज़ाइन किये थे जिसमे वो गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही थी।
नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2022 इवेंट में अपने लुक इंटरनेशनल लेवल के लोगों तक पहुंचाया, उसके बाद उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गयी।
मेट गाला 2022 इवेंट की थीम 'गिलडेड ग्लैमर' को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए नताशा पूनावाला ने गोल्डन कलर की साड़ी के साथ में गोल्डन कवच भी पहना था।
नताशा पूनावाला का ये शानदार लुक देखकर उनकी दोस्त करीना कपूर ने भी कमेंट में लिखा - 'द वन एंड ओनली... उफ, लव, लव लव'
नताशा पूनावाला का शानदार लुक देखकर उनकी दोस्त मलाइका अरोड़ा ने भी कमेंट में लिखा - 'तुमने मार डाला।'
Met Gala 2022: Check out all the details
Read Full Story