'मेरे देश की धरती' फिल्म की नई रिलीज तारीख तय
मिर्ज़ापुर फेम दिव्येंदु की नयी फिल्म 'मेरे देश की धरती' 6 मई 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।
पहले ये फिल्म 14 अगस्त, 2020 को रिलीज़ होने जा रही थी, लेकिन COVID-19 महामारी के चलते फिल्म को स्थगित कर दिया गया था।
दिव्येंदु ने फिल्म में अजय का किरदार निभाया हैं जो युवा इंजीनियर है, जो अपने करियर में बहुत सी असफलताओं का सामना करता हैं।
उसके बाद अजय उर्फ़ दिव्येंदु अपने दोस्त समीर उर्फ अनंत विधात के साथ ग्रामीण भारत जाता है। और दोनों मिलकर कृषि क्षेत्र में क्रांति ला देते हैं।
फिल्म में दिव्येंदु के आलावा अनुप्रिया गोयनका और अनंतविद्या भी नजर आएँगे, फ़राज़ हैदर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।
Ananya Pandey Breakup