मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म "आचार्य" का ट्रेलर लांच हुआ
मेगास्टार चिरंजीवी की "आचार्य" फिल्म का ट्रेलर आज थिएटर में 5:49 PM पर लांच किया गया और यूट्यूब पर 7:02 PM पर रिलीज़ किया गया।
आचार्य फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो मेगास्टार चिरंजीवी, उनका बेटा रामचरण, सोनू सूद, पूजा हेगड़े और काजल अग्रवाल नजर आएँगे।
तेलुगु फिल्म 'आचार्य' से लोगो को बहुत उम्मीदे हैं क्यूँकि पहली बार पिता-पुत्र की जोड़ी (चिरंजीवी और राम चरण) बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।
आचार्य फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा, क्यूंकि फिल्म के डायलॉग, सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राइंड म्यूजिक और एक्टिंग का अलग ही लेवल हैं।
अभी आचार्य फिल्म का हिंदी ट्रेलर नहीं आया हैं, लेकिन निर्माताओं की पूरी तैयारी हैं की फिल्म को एक साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाए।
आपको बता दे जैसे ही आचार्य फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ, उसी वक़्त ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया था।
आचार्य एक तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म हैं, इसके राइटर और डायरेक्टर कोराताला शिवा हैं। मणि शर्मा ने फिल्म का म्यूजिक दिया हैं।
आचार्य फिल्म के निर्माता मैटिनी एंटरटेनमेंट और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
RRR Movie Review