महेश बाबू की Sarkaru Vaari Paata फिल्म का टाइटल सांग रिलीज़ हुआ 

सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म Sarkaru Vaari Paata का टाइटल सांग आज सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज़ हो चुका हैं।

Sarkaru Vaari Paata सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली एक्शन कॉमेडी तेलगु भाषा की फिल्म हैं। इसे Mythri Movie Makers द्वारा प्रोडूस किया गया हैं।

फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया हैं। एस थमन ने इससे पहले आगाडु, बिजनेसमैन और डूकुडु के बाद चौथी बार महेश बाबू की फिल्म को म्यूजिक दिया हैं। 

Sarkaru Vaari Paata फिल्म के ऑडियो अधिकार सारेगामा कंपनी ने लिए हैं।  फिल्म के साउंडट्रैक और स्कोर के निर्माण का काम 20 सितंबर 2021 को शुरू हुआ था।

Sarkaru Vaari Paata फिल्म का पहला गाना "कलावती" जिसे सिड श्रीराम ने गाया था और इसे 13 फरवरी 2022 को रिलीज़ किया गया था।

Sarkaru Vaari Paata फिल्म का दूसरा गाना "पेनी" जिसे नकाश अजीज ने गाया था और इसे 20 मार्च 2022 को रिलीज़ किया गया था। 

Sarkaru Vaari Paata फिल्म का तीसरा गाना "टाइटल सांग" आज रिलीज़ हुआ हैं जिसे हरिका नारायण ने गाया हैं और अनंता श्रीराम लिखा।

Sarkaru Vaari Pata फिल्म 12 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे परसुराम द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया हैं।

Jersey फिल्म का रिव्यु पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे।