महेश बाबू का "Ma Ma Mahesha" सांग का प्रोमो रिलीज़ हुआ
सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म Sarkaru Vaari Paata का "Ma Ma Mahesha" सांग का प्रोमो आज रिलीज़ हो गया हैं।
जैसे ही गाने का प्रोमो रिलीज़ हुआ, उसके तुरंत बाद ही सुपरस्टार महेश बाबू ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
इससे साफ पता चलता हैं की कितना ज्यादा हाइप बन चुका हैं महेश बाबू की आने वाली फिल्म Sarkaru Vaari Paata का।
"Ma Ma Mahesha" सांग में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश दमदार डांस करती नजर आयी, पूरा गाना कल 7 मई को रिलीज़ होगा।
फिल्म के मेकर्स ने गाना रिलीज़ करते हुए ट्वीट में लिखा - SVPMania चरम सीमा पर होगा। महेश बाबू और कीर्ति सुरेश अपने मास मूव्स के साथ तैयार हैं।
मेकर्स ने आगे लिखा - सीजन का सबसे बड़ा गाना Ma Ma Mahesha 7 मई को रिलीज़ होगा, Sarkaru Vaari Paata, SVP
बता दे महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला हैं और उम्मीद की जा रही फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल करेगी।
Sarkaru Vaari Paata फिल्म 12 मई को दुनियाभर रिलीज़ होने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया हैं।
सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकारु वारी पाता का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
Read Full Story