'KGF2' ने बॉक्सऑफिस पर रचा इतिहास
'KGF2' ने रिलीज़ के पहले ही दिन भारतीय इतिहास के सभी बॉक्सऑफिस रिकार्ड्स को तोड़कर एक नया इतिहास बना दिया हैं।
आपको बता दे बॉक्सऑफिस पर पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर फिल्म के नाम था।
वॉर फिल्म ने पहले दिन हिंदी वर्जन में ₹51.60 करोड़ की कमाई थी, लेकिन अब KGF 2 ने ₹53.95 करोड़ की कमाई की हैं।
KGF 2 ने वॉर फिल्म का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं, अब देखना ये हैं आगे KGF 2 और कितने रिकार्ड्स तोड़ती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दू KGF 1 के हिंदी वर्जन ने टोटल ही ₹44.09 करोड़ का बिज़नेस किया था।
लेकिन अब KGF 2 के हिंदी वर्जन ने मात्रा एक ही दिन में KGF 1 की टोटल कमाई को पार लिया हैं।
आपको बता दे बाहुबली 2 के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा क्रेज देखने को नहीं मिला था, लेकिन KGF 2 ने वो करके दिखाया हैं।
KGF 2 का पूरा रिव्यु पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे।
KGF 2 Movie Review