KGF स्टार यश ने पान मसाला का ऐड करने से मना किया
जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन KGF रोक्किंग स्टार यश ने करोड़ो रुपये के ऑफर को बिना कुछ सोचे समझे ठुकरा दिया हैं।
हाल ही कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार या अब ऐसे कहे की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश को पान मसाला ऐड करने के लिए अप्रोच किया गया था।
इस ऐड के लिए रोक्किंग स्टार यश को पान मसाला और इलायची ब्रांड ने करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था।
लेकिन, यश ने बिना समय लगाए मना कर दिया और ये साफ कर दिया की वो पान मसाला की ऐड बिलकुल भी नहीं करेंगे।
अपने फैंस और फॉलोअर्स के हित में लिया गया यश का फैसला, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं।
यश से पहले अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अल्लू अर्जुन को भी पान मसाला की ऐड के लिए अप्रोच किया था।
लेकिन स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस की सेहत को ध्यान में रखकर पान मसाला की ऐड करने से साफ मना कर दिया था।
वही बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड स्टार तंबाकू ब्रांड से जुड़े हुए हैं।
लेकिन अक्षय कुमार के फैंस और चाहने वालों को ये चीज बिलकुल भी पसंद नहीं आयी और इसी कारण अक्षय कुमार ने माफ़ी मांगी थी।
अभी एक पान मसाला ऐड में अजय और शाहरुख के साथ अक्षय भी नजर आए थे। लेकिन बाद में अक्षय ने ऐड से पीछे हटने का फैसला कर लिया।
जन्नत जुबैर रहमानी की बायोग्राफी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे।
Jannat Jubair Biography