KGF Chapter 2 फिल्म के अभिनेता मोहन जुनेजा का निधन हुआ 

कन्नड़ फिल्म KGF Chapter 2 के अभिनेता मोहन जुनेजा का आज निधन हो गया हैं, वो लम्बी बीमारी से पीड़ित थे। 

मोहन जुनेजा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और हास्य अभिनेता थे। उन्हें आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF Chapter 2 में देखा गया था। 

मोहन जुनेजा अबतक 100 से अधिक फिल्मे और टीवी सीरियल में काम कर चुके थे। वो लीवर की बीमार से काफी समय से पीड़ित थे। 

मोहन जुनेजा का जन्म 14 नवंबर 1967 को बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही थिएटर की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। 

मोहन जुनेजा अभी हाल ही में पैन इंडिया फिल्म KGF Chapter 2 में भी नजर आये थे, जैसी ही उनकी मौत की खबर का पता चला पूरी KGF की टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

होम्बले फिल्म्स ने ट्ववीट करते हुए लिखा - अभिनेता मोहन जुनेजा के परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।

होम्बले फिल्म्स आगे लिखती हैं - "वह कन्नड़ फिल्मों और हमारे KGF परिवार के सबसे जाने-माने चेहरों में से एक थे।" 

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस मूवी रिव्यू