KGF Chapter 2 ने 4 दिन में 500 करोड़ का आकंड़ा पार किया 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

जी हां जिस 500 करोड़ के आकंड़े को आजतक महज कुछ ही फिल्मे छू पायी हैं, उसे KGF Chapter 2 ने 4 दिन में ही पार कर दिया हैं। 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

ग्लोबल कॉमस्कोर रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार KGF 2 इस वीकेंड 15 से 17 अप्रैल के बीच कमाई में पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर रही हैं।  

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

ग्लोबल कॉमस्कोर रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार KGF Chapter 2 ने इस वीकेंड $7.2 करोड़ (552 करोड़ रुपये) की कमाई की हैं। 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

इसी के साथ ही KGF 2 हिंदी, केरल, कर्नाटक में अब तक वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गयी हैं। 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

KGF Chapter 2 सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री यानी कन्नड़ इंडस्ट्री में ₹500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली पहली फिल्म बन गयी हैं। 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

Beast फिल्म से कड़ी टक्कर के बाद भी अगर तमिलनाडु की बात करे तो KGF 2 ने अपने पहले वीकेंड पर 42.73 करोड़ का कारोबार किया हैं 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

KGF 2 ने 4 दिनों में ₹500 करोड़ का आकंड़ा पर कर लिया। आइये जानते हैं किस दिन फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया।

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

KGF 2 ने पहले दिन ₹165.37 करोड़, दूसरे दिन ₹139.25 करोड़, तीसरे दिन ₹115.08 करोड़ और चौथे दिन ₹132.13 करोड़ का कलेक्शन किया। 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

बता दे KGF 2 फिल्म 14 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने अभी 4 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

KGF 2 का रिव्यु पढ़ने के लिए निचे क्लिक करे।

फोटो क्रेडिट: ट्विटर