KGF 2 का "सुल्ताना" सॉन्ग रिलीज़ हुआ
रोक्किंग स्टार यश ने ट्वीट करके लिखा - जो अपनी किस्मत बदलते हैं वो दुनिया बदलते हैं! सुल्ताना सॉन्ग रिलीज़ हुआ।
आपको बता दे सुल्ताना सॉन्ग कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालयम और हिंदी 5 भाषाओँ में रिलीज़ हुआ हैं।
KGF 2 के सॉन्ग की बात करे तो इससे पहले "तूफ़ान' और "हर मां की आवाज" (फलक तू गरज तू) दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं।
सुल्ताना गाने के कन्नड़ भाषा में लिरिक्स रवि बसरूर ने लिखे हैं और संतोष वेंकी,मोहन कृष्णा, सचिन बसरूर ने गाया हैं।
सुल्ताना बिल्कुल एनर्जेटिक सॉन्ग हैं। गाने के बोल, गाने का म्यूजिक टॉप लेवल का हैं।
आपको बता दे KGF 2 का टॉप लेवल का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर रवि बसरूर ने दिया हैं।
KGF 2 फिल्म 14 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली हैं और IMAX में रिलीज़ होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म होगी।
KGF 2 की स्टारकास्ट की बात करे तो रोक्किंग स्टार यश, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी हैं।
Beast Movie Review