KGF 2 का नया गाना 'हर मां की आवाज' आज रिलीज हुआ
रोक्किंग स्टार यश ने ट्वीट करके लिखा - हर मां की आवाज! गाने का संगीत Ravi Basrur ने दिया हैं।
हर मां की आवाज गाने का संगीत आपको इमोशनल कर देगा , साथ में गाने के लिरिक्स, गाने का कंपोज़ अलग ही लेवल का हैं।
इससे पहले KGF 2 फिल्म का "तूफ़ान" गाना रिलीज़ हुआ था, जिसे लोगो ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था।
आपको बता दे KGF: 2 फिल्म का म्यूजिक Ravi Basrur ने दिया हैं, जो पहले KGF: 1 का शानदार म्यूजिक दे चुके हैं।
KGF 2 फिल्म 14 अप्रैल 2022 को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही हैं, फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में ही रिलीज़ हो चूका हैं।
फिल्म के कलाकारों की बात करे तो रोक्किंग स्टार यश के साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, रवीना टंडन भी अहम् भूमिका निभाते नजर आएँगे।
Rashmika New Film