KGF 2 Movie Review : 4.5/5 (Blockbuster)
KGF 2 कन्नड़ भाषा की फिल्म हैं जिसे पुरे भारत में रिलीज़ किया जा रहा हैं। इस फिल्म को 10000+ स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा हैं।
फिल्म के मज़बूत पॉइंट – रोक्किंग स्टार यश की स्क्रीन पर उपस्थिति, कलाकारों की एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, बैकग्राउंड स्कोर, गाने, एक्शन सीन्स।
KGF 2 की कहानी प्रशांत नील ने लिखी हैं। KGF 2 फिल्म में यश ,अधीरा और भारत की प्रधानमंत्री रामिका सेन से लड़ते नजर आये।
रोक्किंग स्टार यश के सभी डायलॉग, उनकी पर्सनालिटी, उनका स्वैग, उनका अंदाज, एक्शन सीन सबकुछ गॉड लेवल का हैं।
KGF 2 फिल्म के विलन SanjayDutt एक कठोर दिल
“अधीरा”
का किरदार निभाते नजर आएँगे। संजय दत्त का रूप आपको शानदार लगेगा।
रवीना टंडन ने अपनी प्रतिभा का फिल्म में अच्छे से इस्तेमाल किया। वो अपने किरदार रामिका सेन को अलग ही लेवल पर ले गयी।
श्रीनिधि शेट्टी को भी फिल्म में बहुत अधिक स्क्रीन टाइम मिला और उन्होंने अच्छे से अपने किरदार को पकडे रखा।
रवि बसरूर ने KGF फ्रैंचाइज़ी को अपने म्यूजिक से अलग पहचान दिलाई हैं, और जब जब KGF की सफलता का जिक्र होगा रवि बसरूर का नाम जरूर लिया जाएगा।
अगर KGF 2 फिल्म के डायरेक्शन की बात करे तो प्रशांत नील ने टॉप लेवल का काम किया हैं। फिल्म के एक एक सीन को बेहतरीन तरीके से पेश किया हैं।
KGF 2 का पूरा रिव्यु पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे।
KGF 2 Review