KGF 2 ने पहले ही दिन भारत में 134.5 करोड़ रुपये की कमाई की
KGF 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैं और यह फिल्म 14 अप्रैल को 10000+ स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई हैं।
KGF 2 ने सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए पहले ही दिन 134.50 करोड़ का कारोबार किया, जबकि बाहुबली 2 ने 127 करोड़ की कमाई की थी।
बात करे KGF 2 के हिंदी वर्जन की तो फिल्म ने पहले ही दिन 53.95 करोड़ की कमाई करके इतिहास बना दिया हैं।
बात करे KGF 2 के कन्नड़ वर्जन की तो फिल्म ने कर्नाटक में पहले दिन 23.15 करोड़ की, जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं।
बात करे KGF 2 के तेलुगु वर्जन की तो फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलेंगाना में पहले दिन 25.80 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली।
बात करे KGF 2 के तमिल और मलयालयम वर्जन की तो फिल्म ने तमिलनाडु और केरल में 13.10 करोड़ की कमाई की।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं।
KGF 2 का रिव्यु पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे।
KGF 2 Movie Review