KGF 2 ने 27 दिनों में 1162 करोड़ रुपये की कमाई की 

रोक्किंग स्टार यश की  फिल्म KGF 2 को रिलीज़ हुए एक महीना होने को हैं और फिल्म अभी भी बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। 

KGF 2 फिल्म के रिलीज़ से पहले यह कहा जा रहा था कि ये फिल्म 1000 करोड़ तक का कारोबार कर सकती हैं। 

लेकिन KGF 2 ने ना केवल 1100 करोड़ के आकंड़े को पार किया बल्कि राजामौली सर की RRR फिल्म को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया। 

अब KGF 2 फिल्म तेजी से 1200 करोड़ के आकंड़े की तरफ बढ़ रही हैं। देखते  हैं फिल्म टोटल कितनी कमाई करने में सफल होती हैं। 

KGF 2 फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में ₹720.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वही दूसरे सप्ताह में फिल्म ने ₹223.51 करोड़ की कमाई की थी। 

तीसरे सप्ताह में KGF 2 ने ₹140.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी, अब फिल्म अपने चौथे सप्ताह में चल रही हैं और अबतक ₹80 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। 

KGF 2 की स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म में रोक्किंग स्टार यश, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी नजर आये हैं।

KGF 2 ने अकेली हिंदी भाषा में अबतक बॉक्सऑफिस पर 415 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली हैं।

KGF 2 Movie Review: यश रॉकी भाई की भूमिका निभाने के लिए पैदा हुए है