कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हुआ
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 का टाइटल सांग आज रिलीज़ हो गया हैं।
कार्तिक आर्यन का ये भूल भुलैया 2 फिल्म का टाइटल ट्रैक म्यूजिक सुनने वालो के लिए एक पार्टी सांग हैं।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 के ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिला हैं।
अब भूल भुलैया 2 फिल्म का सॉन्ग रिलीज़ किया हैं, जिसमे कार्तिक आर्यन काले रंग के कोट में बहुत ही स्मार्ट दिखाई दे रहे हैं।
भूल भुलैया 2 के सांग में सबसे ज्यादा ध्यान किसी चीज ने खींचा हैं तो वो हैं कार्तिक आर्यन के हुक स्टेप ने।
गाने की शानदार कोरियोग्राफी बॉस्को-सीज़र ने की हैं और कार्तिक आर्यन ने भी अपने डांस स्टेप्स से गाने में जान डाल दी हैं।
भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक को नीरज श्रीधर ने गाया हैं और इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया हैं।
गाना रिलीज़ करते हुए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर लिखा - "डू द ज़िगज़ैग स्टेप विद रूह बाबा !! भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक आउट नाउ"
बता दे कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, अक्षय कुमार की 2007 में आयी भूल भुलैया फिल्म का सीक्वल हैं।
भूल भुलैया 2 फिल्म 20 मई को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बाज़मी हैं।
शाहरुख़ खान बना रहे हैं "वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम" नीचे पूरी खबर पढ़े।
SRK Cricket Stadium