"जर्सी" फिल्म एक हफ्ते के लिए स्थगित हुई 

जर्सी फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म एक सप्ताह बाद यानि की 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। 

जर्सी फिल्म के प्रोडूसर अमन गिल ने कहा - एक टीम के रूप में हमने अपना खून, पसीना और आंसू 'जर्सी' फिल्म में डाला हैं।

और हम चाहते हैं कि हमारी ये प्यारी फिल्म आप सभी तक पहुंचे। "जर्सी" फिल्म अब 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आपको बता दे 14 अप्रैल को "KGF2" और "Beast" दो बड़ी फिल्मे भी रिलीज़ हो रही हैं, दोनों फिल्मों से भिड़ने के कारण "जर्सी" की रिलीज़ डेट टली।

ट्रेड पंडितों की माने तो ये सही फैसला लिया गया हैं, शाहिद कपूर स्टारर जर्सी फिल्म अब एक सप्ताह बाद यानि की 22 अप्रैल को आएगी। 

आपको बता दे जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं जो तेलुगु फिल्म जर्सी की रीमेक हैं, अब हिंदी भाषा में बनायीं गयी हैं। 

जर्सी फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रिकेटर की हैं जो क्रिकेट छोड़ देता है और बाद में 36 साल की उम्र में दोबारा क्रिकेट खेलता हैं।

जर्सी फिल्म में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में हैं, और गौतम तिन्ननुरी फिल्म के डायरेक्टर हैं।