जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने सगाई की1
बता दे जेनिफर लोपेज जो 52 साल की हैं और बेन एफ्लेक जो 49 साल के हैं, दोनों ने सगाई कर ली है।
जेनिफर लोपेज़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया हैं , जिसके कैप्शन में लिखा, "बड़ी घोषणा!!!! OnTheJLo.com।"
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के रिलेशनशिप की खबरें जब फैलने लगी जब दोनों को पिछले साल मोंटाना में वेकेशन पर स्पॉट किया गया था ।
पिछले साल दोनों ने जेनिफर लोपेज़ के जन्मदिन पर अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम के जरिये ऑफिसियल भी कर दिया था।
गिगली फिल्म के सेट पर मिलने के बाद, दोनों ने नवंबर 2002 सगाई कर ली थी, लेकिन लोपेज़ ने 2004 में सगाई तोड़ दी थी।
जेनिफर लोपेज़ ने 2004 में सिंगर मार्क एंथोनी से शादी कर ली थी । लेकिन 2014 में जेन्नी और मार्क ने भी तलाक ले लिया था।
आपको बता दे, जेनिफर लोपेज़ को साल 2012 में, फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्ती और दुनिया की 38वीं सबसे शक्तिशाली महिला का दर्जा दिया था।
RRR 1000 Crores