जन्नत ज़ुबैर ने पहनी 8,500 रुपये की गोल्डन स्लिट ड्रेस

जन्नत ज़ुबैर रहमानी इस गोल्डन स्लिट ड्रेस में खूब ग्लैमर और एलिगेंस का जलवा बिखेरती नजर आयी। 

बात दरअसल प्रोडूसर जयंतीलाल गड़ा के जन्मदिन पार्टी की हैं, जिसमे बॉलीवुड की कई हस्तियां अनिल कपूर, रणवीर सिंह, जॉन अब्राहम शामिल हुए।

वही अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने सबका ध्यान अपनी और खींचा। जन्नत ने फ्लोर लेंथ गोल्डन गाउन पहना हुआ था, जो उनके आउटफिट को काफी सेक्सी लुक दे रहा था।

जन्नत जुबैर रहमानी ने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत The Chique Avenue से 8500 रुपये है।

अगर जन्नत जुबैर रहमानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पंजाबी फिल्म "कुलचे छोले" में नजर आएंगी।

जन्नत ज़ुबैर भारत में जानी मानी सेलिब्रिटी हैं और इनके इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं। 

Kylie Jenner Net Worth 2022