Jannat Zubair एक ऐसी अभिनेत्री है, जो सीरियल और फिल्मों में कार्य करने के साथ ही साथ एक पॉपुलर Tik Tok Star भी है।
Jannat Jubair के इंस्टाग्राम पर 41.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पुरे भारत में अपनी उम्र की सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Jannat के ही हैं।
Jannat Zubair Rahmani का जन्म 29 अगस्त 2001 को हुआ था। इनका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था।
Jannat Zubair के पिता का नाम जुबैर अहमद रहमानी और माता का नाम नाजनीन रहमानी है और भाई का नाम अयान जुबैर रहमानी है।
जी हां 2010 में “दिल मिल गए” में एक छोटे से रोल के साथ Jannat Zubair ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
अगर हम Jannat Jubair Rahmani की हाइट की बात करे तो इनकी हाइट 5 feet 1 inches हैं। और मीटर में देखे तो 1.55 m हैं।
Jannat Zubair Rahmani की पूरी बायोग्राफी पढ़ने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करे।