ईशान खट्टर - मृणाल ठाकुर की फिल्म 'पिप्पा' की शुटिंग पूरी हुई
ईशान खट्टर 'पिप्पा' फिल्म में कैप्टन बलराम सिंह मेहता का रोल निभाने वाले हैं, ईशान ने अपना पहला लुक भी शेयर किया।
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - इस फिल्म के अनुभव के लिए में आभार करता हूँ। विनम्र और प्यार से भरपूर
पिप्पा जैसी जैसी बेहतरीन टीम के साथ काम करना एक सपना जैसा रहा है। यह आपके कैप्टन बलराम सिंह मेहता हैं जो #पिप्पा से विदा ले रहे हैं।
पिप्पा फिल्म ब्रिगेडियर मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है। 'पिप्पा' फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है।
"पिप्पा" फिल्म में ईशान खट्टर के साथ मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान और प्रियांशु पेन्युली भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे।
"पिप्पा" फिल्म राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित की जा रही हैं, जो की इससे पहले "एयरलिफ्ट" फिल्म बना चुके हैं।
पिप्पा फिल्म की शूटिंग की बात करे तो फिल्म की अधिकतर शुटिंग अमृतसर, पश्चिम बंगाल, अहमदनगर और मुंबई में की गई है।
Movierulz 2022