कोटा के देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की रावतभाटा में हत्या

राजस्थान के रावतभाटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को 8 से 10 बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

दो गाड़ियों में आये बदमाशों ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी, फरसे, रॉड, डंडे और लोहे के पाइपों से जबरदस्त हमला किया। और जाते जाते फायरिंग भी करके गए।

दरअसल देवा कोटा बैरियर चौराहे स्थित एक सैलून की दुकान पर आया था। और वहाँ उस पर अचानक हमला हो गया। 

आपको बता दे, देवा गुर्जर एक हिस्ट्री शीटर था। उसके खिलाफ कोटा थानों में और अन्य भी कई थानों में केस दर्ज हैं। 

देवा गुर्जर की हत्या के बाद वहाँ लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद वहाँ मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।