डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस मूवी रिव्यू: (3.5/5)

काफी इंतज़ार के बाद मार्वल यूनिवर्स की नई फिल्म “डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस” आज सिनेमाघरों में लग चुकी हैं।

आज हम इस “डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस” फिल्म का रिव्यु करेंगे और बताएंगे आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

स्पाइडर-मैन: नो वे होम में दिखाया गया था कि डॉ. स्टीफन स्ट्रेंज मंत्रो के द्वारा लोगों के दिमाग में से स्पाइडर-मैन की पहचान मिटाते हैं।

डॉक्टर स्ट्रेंज (बेनेडिक्ट कंबरबैच) ने अपना 100 प्रतिशत फिल्म में दिया हैं। उनको देखकर लगता हैं कि जब भी पृथ्वी पर बाहरी खतरा आता हैं वो इसे दूर करने में सबसे आगे मिलते हैं।

एलिजाबेथ ओल्सन को मार्वल यूनिवर्स में और भी अधिक रोल मिलने चाहिए। वो वांडा के किरदार को एक अलग ही लेवल पर ले जाती हैं।

संगीतकार डैनी एल्फमैन और डायरेक्टर राइमी ने इससे पहले डार्कमैन, ए सिंपल प्लान, स्पाइडर-मैन, स्पाइडर-मैन 2, और ओज़ द ग्रेट एंड पावरफुल में एक साथ काम किया हैं।

फिल्म का एक्शन, सिनेमागटोग्राफी सब बेहतरीन हैं, फिल्म का मल्टीवर्स और बाहरी दुनिया से तालमेल सब जँचता हैं।

लेकिन फिल्म का रन टाइम आपको थोड़ा निराश करेगा, क्यूंकि इतने बड़े मल्टीवर्स और किरदारों को समझने के लिए 2 घण्टे काफी नहीं हैं।

अगर फिल्म के देखने की बात करे तो मार्वल यूनिवर्स के फैंस को ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए। फिल्म पूरी तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी

लेकिन यदि आप मार्वल के फैन नहीं और पिछली फिल्में नहीं देखी हैं तो आप बिलकुल इसे छोड़ सकते हैं।

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस मूवी का कम्पलीट रिव्यू पढ़े