भारत की खूबसूरत अभिनेत्री अवनीत कौर के बारे में जाने 

अवनीत कौर एक अच्छी मॉडल तो है ही साथ ही ये काफी मशहूर यूट्यूबर के तौर पर भी जानी जाती है। 

अवनीत कौर ने मात्र 21 वर्ष की आयु में अपनी पहचान कुछ इस प्रकार बना ली है कि इन्हें आज लगभग सभी लोग जानते है।

अवनीत कौर के पिता के नाम की बात करें, तो इनके पिता का नाम अमरदीप नंदरा और माता जी का नाम सोनिया नंदरा है।

अवनीत कौर ने अभी फ़रवरी 2022 में ही रेंज रोवर वेलर कार ली हैं।

अवनीत कौर के लगभग 30.5 मिलियन से भी अधिक Followers Instagram पर है।

वहीं पर यह भी अफवाह फैलाई गई थी कि अवनीत कौर Siddharth Nigam के साथ relationship में है।