संगीत की दुनिया के बादशाह एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने अपने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की।
आपको बता दे, रियासदीन शेख मोहम्मद पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। एआर रहमान ने अपनी बेटी की शादी की एक फॅमिली फोटो शेयर भी की हैं।
एआर रहमान ने जो फॅमिली फोटो शेयर की हैं उसमे उनकी बेटी खतीजा रहमान और दामाद रियासदीन शेख, दूसरी बेटी रहीमा रहमान, उनका बेटा आमीन और पत्नी दिखाई दिए।
एआर रहमान ने फॅमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा - "ऊपर वाला दोनों को ढेर सारा आशीर्वाद दे। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए एडवांस में ही धन्यवाद करता हूं।"
एआर रहमान की बेटी ने खतीजा रहमान ने ऑफ व्हाइट रंग का शादी का जोड़ा पहना हुआ था और रियासदीन ने भी उसी कलर की शेरवानी पहनी थी।
खतीजा रहमान ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा - "वो दिन जिसका मुझे सबसे ज्यादा इंतेजार था। मेरी रियासदीन से शादी हो गयी हैं।"
एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी के मौके पर म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े बड़े लोगो ने दोनों को बधाईयाँ दी।