KGF 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जाने कैसे कर सकते हैं आप भी
K.G.F 2 एक कन्नड़ फिल्म हैं जिसे पुरे भारत में रिलीज़ किया जा रहा हैं, इसमें यश मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।
K.G.F 2 फिल्म को लेकर लोगो में जोश देखते ही बनता हैं , हर कोई फिल्म का पहला शो देखना चाहता हैं।
चलिए हम बताते हैं कैसे, K.G.F 2 फिल्म की आज से यानि की 7 अप्रैल से टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
आप भी Paytm और Bookmyshow पे जाकर आराम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और बड़े आराम से फिल्म का पहला शो देख सकते हैं।
K.G.F 2 फिल्म की अच्छी बात ये हैं की ये फिल्म IMAX में भी रिलीज़ हो रही हैं, जिससे आप फिल्म को और भी अच्छे साउंड,वीडियो क्वालिटी में देख सकते हैं।
KGF 2 फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही है।
KGF 2 in IMAX